NPR पर सीएम नीतीश के बयान के बाद बैकफुट पर बीजेपी, सदन में डिप्टी सीएम का ऐलान- 2010 के फॉर्मेट पर ही बिहार में एनपीआर होगा लागू
पटना : एनपीआर पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने विधानसभा में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 2010 के फॉर्मेट पर ही बिहार में भी एनपीआर लागू होगा। इसके पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि एनपीआर में सुधार की जरूरत है और 2010 वाले फॉर्मेट को ही बिहार में लागू किया जाएगा। इसके बाद आज डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के बयान पर संदेश नहीं होना चाहिए। डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि 2010 के फॉर्मेट पर ही बिहार में भी एनपीआर लागू होगा और इसके लिए किसी तरह के कागजात नहीं मांगी जाएगी। सुशील मोदी ने कहा कि लोग विपक्ष के बहकावे में नहीं आएं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल