NPR पर सीएम नीतीश के बयान के बाद बैकफुट पर बीजेपी, सदन में डिप्टी सीएम का ऐलान- 2010 के फॉर्मेट पर ही बिहार में एनपीआर होगा लागू
पटना : एनपीआर पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने विधानसभा में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 2010 के फॉर्मेट पर ही बिहार में भी एनपीआर लागू होगा। इसके पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि एनपीआर में सुधार की जरूरत है और 2010 वाले फॉर्मेट को ही बिहार में लागू किया जाएगा। इसके बाद आज डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के बयान पर संदेश नहीं होना चाहिए। डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि 2010 के फॉर्मेट पर ही बिहार में भी एनपीआर लागू होगा और इसके लिए किसी तरह के कागजात नहीं मांगी जाएगी। सुशील मोदी ने कहा कि लोग विपक्ष के बहकावे में नहीं आएं।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक