पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू यादव ने वृद्ध मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए पॉलीथिन की चादर को स्ट्रेचर की तरह इस्तेमाल किए जाने पर तंज कसते हुए इसे नीतीश कुमार का आविष्कार बताया और कहा कि जंगलराज से डरते रहिए आविष्कार झेलते रहिए। लालू यादव ने शनिवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए पॉलीथिन शीट को स्ट्रेचर की तरह इस्तेमाल करते हुए तीन लोगों की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा है कि नीतीश कुमार ने पॉलीथीन वाले स्ट्रेचर का किया आविष्कार। विश्व को बैशाखी पूर्ण अपने 16 वर्षों के शासन की दिखाई झलक और ताकत।
राजद अध्यक्ष ने आगे लिखा है कि बिहार के भ्रष्ट और मरणासन्न स्वास्थ्य विभाग के क्रांतिकारी हैरतगंज करिश्मे से विश्व चिकित्सा जगत हैरान। उन्होंने बिहार के मतदाताओं पर भी तंज कसा और कहा कि जंगलराज से डरते रहिए, आविष्कार झेलते रहिए। बता दें कि आईएसओ से मान्यता प्राप्त आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी परिसर में स्ट्रेचर नहीं मिलने के कारण परिजन अपने मरीज को बोरे पर सुलाकर ओपीडी स्थित सीटी स्कैन सेंटर से इमरजेंसी वार्ड में लाते नजर आए। बताया जाता है कि मरीज इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव निवासी स्व. विश्वनाथ पंडित की 80 वषीर्या पत्नी फूलझारो कुंअर है। इस संबंध में उक्त मरीज के बेटे ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उसकी मां घर में ही फिसलकर गिर गई थी। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए तरारी रेफरल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने बताया कि उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग