अहमदाबाद, (एजेंसी)। गुजरात के राजकोट और जामनगर में भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर आ गईं और निचले इलाकों में पानीभर गया है। जिसकी वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य टीमों को तैनात किया गया। सोशल मीडिया में बाढ़ प्रभावित इलाकों के कई वीडियो घूम रहे हैं। इसके अलावा वायुसेना और नौसेना ने मोर्चा संभाल रखा है। जामनगर के कई गांवों की स्थिति तो बहुत ज्यादा खराब है। कई मंजिला इमारतें डूब चुकी हैं। लोगों को वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला जा रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने भारी बारिश के बाद राजकोट के निचले इलाकों में आई बाढ़ का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो के मुताबिक पुलिस की गाड़ी पानी से लबालब सड़क में आगे बढ़ रही है तो वहीं कुछ लोग रस्सी की मदद से एक व्यक्ति को बचा रहे हैं। एसईओसी के अधिकारियों ने बताया कि राजकोट के लोधिका तालुका में सोमवार को सुबह 6 बजे से 10 घंटे की अवधि में 435 मिमी बारिश हुई जबकि जूनागढ़ की विसावदर तालुका में 364 मिमी, जामनगर के कलावाड़ में 348 मिमी, राजकोट तालुका में 305 मिमी और राजकोट के धोराजी में 202 मिमी बारिश दर्ज की गई। एसपी बलराम मीना ने बताया कि भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है। पुलिस, फायर विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य टीमें मिलकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं। कल तक हमने पूरे जिले से 3,000 से ज्यादा लोगों को स्थानांतरित किया है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली