नई दिल्ली, (एजेंसी)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान कर कहा था कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राज्य में बड़े पैमाने पर कोविड-19 रोधी टीकाकरण किया जायेगा। इसको लेकर वहां की राजनीति शुरू हो गई है। नीतीश के इस ऐलान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक तेजस्वी यादव ने कहा कि 16 जनवरी से इनका का लक्ष्य था कि 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाएंगे। अब तक कितना हुआ? सरकार ने कोई डेटा उपलब्ध नहीं कराया है? क्या एक दिन के लिए सारे दिनों का वैक्सीनेशन रोक दिया गया? आपको बता दें कि ‘‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’’ कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीतीश ने कहा था कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर बिहार में बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जायेगा। इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की आशंका है, ऐसे में सबको सचेत रहना होगा। कोरोना के साथ ही दूसरी अन्य बीमारियों को लेकर भी सबको अलर्ट रहने की जरूरत है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल