नयी दिल्ली, (एजेंसी)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेने वाले 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन चलाया था, जहां पर उन्होंने छह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली से 2 आतंकवादियों को जबकि राजस्थान और उत्तर प्रदेश से कुल 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन चलाया था। गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों से पूछताछ जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान के आतंकी मॉड्यूल का पदार्फाश किया है। दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ने चुके 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली