मुंबई, (एजेंसी)। मुंबई के उपनगर जोगेश्वरी में पांच साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को 42वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। अंबोली थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सोमेश्वर कामते ने बताया कि पेशे से मजदूर आरोपी को तड़के जोगेश्वरी के कासम नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि बच्ची की मां ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि पिछले सप्ताह जब बच्ची आरोपी की झुग्गी में खेलने गई थी तो उसने बच्ची से छेड़छाड़ की। अधिकारी ने बताया कि आरोपी उसी इलाके का निवासी है जहां बच्ची रहती है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (छेड़छाड़) तथा पॉक्सो अधिनियम के अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती