पटना (बिहार)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत बिहार में रिकॉर्ड टीका के लिए बिहारवासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 सितंबर को आयोजित टीकाकरण महाअभियान के तहत 32 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण कर बिहार ने एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में चलाये गये टीकाकरण महाअभियान में बिहार प्रथम स्थान पर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण महाअभियान के तहत बिहार में 17 सितंबर को 30 लाख टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन इस लक्ष्य को पार कर लिया गया है, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने खासकर स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी है। कहा है कि उम्मीद करता हूं कि स्वास्थ्य विभाग आगे भी इसी मनोयोग के साथ निरंतर काम करता रहेगा। बिहार में कोरोना का ग्राफ घट रहा है। हमने दो लाख से ज्यादा प्रतिदिन कोरोना जांच का लक्ष्य रखा है। हम बड़ी आबादी होते हुए भी देश में कोरोना संक्रमितों के मामले में बहुत नीचे हैं। हमारे यहां प्रतिदिन एक्टिव मरीजों की संख्या बहुत कम है। हम काम में ज्यादा विश्वास करते हैं, प्रचार-प्रसार में नहीं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल