पटना: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर टीकाकरण के महाअभियान का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिहार ने देश में सर्वाधिक लोगों को टीका लगाकर रिकॉर्ड बना लिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि बिहार ने एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है। सीएम नीतीश ने टीकाकरण के महाअभियान की सफलता पर बिहारवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को 30 लाख 67 हजार 918 लोगों को टीका लगाकर बिहार ने एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है। देश में बिहार प्रथम स्थान पर रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को विशेष रूप से बधाई दी।
वहीं कर्नाटक और यूपी टीकाकरण में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। बिहार में टीकाकरण के लिए 14,500 टीका केंद्र बनाए गए थे। पूर्वी चंपारण 22 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाकर पहले स्थान पर रहा। इससे पहले मंगलवार को 22.5 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया था। खुद सीएम नीतीश कुमार ने इसे लेकर देर रात ट्वीट किया था।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल