पटना: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर टीकाकरण के महाअभियान का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिहार ने देश में सर्वाधिक लोगों को टीका लगाकर रिकॉर्ड बना लिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि बिहार ने एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है। सीएम नीतीश ने टीकाकरण के महाअभियान की सफलता पर बिहारवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को 30 लाख 67 हजार 918 लोगों को टीका लगाकर बिहार ने एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है। देश में बिहार प्रथम स्थान पर रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को विशेष रूप से बधाई दी।
वहीं कर्नाटक और यूपी टीकाकरण में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। बिहार में टीकाकरण के लिए 14,500 टीका केंद्र बनाए गए थे। पूर्वी चंपारण 22 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाकर पहले स्थान पर रहा। इससे पहले मंगलवार को 22.5 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया था। खुद सीएम नीतीश कुमार ने इसे लेकर देर रात ट्वीट किया था।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग