नई दिल्ली, (एजेंसी)। सरकार देश में वाहनों में दिए जाने वाले सेफ़्टी फीचर्स को लेकर काफी सतर्क होती नजर आ रही है। सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के साथ ही हादसों में मौत के आंकड़ों पर अंकुश लगाने में सेफ़्टी फीचर्स अहम भूमिका निभाते हैं। इसी मामले में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि छोटी कारों में भी बेहतर सेफ़्टी फीचर्स देने जरूरी हैं। गडकरी ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि, छोटी कारें, जो ज्यादातर निम्न मध्यम वर्ग के लोगों द्वारा खरीदी जाती हैं, उनमें भी पर्याप्त संख्या में एयरबैग होने चाहिए। मैं हैरान हूं कि, वाहन निमार्ता कंपनियां केवल अमीर लोगों द्वारा खरीदी जाने वाली बड़ी और महंगी कारों में ही 8 एयरबैग क्यों देते हैं। पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि छोटी और सस्ती कारों में भी अधिक एयरबैग्स देना जरूरी है, इससे दुर्घटनाओं में संभावित मौतों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
बता दें कि, गडकरी ने ये बयान उस वक्त दिया है जब इंडस्ट्री इस बात को लेकर चिंता जाहिर कर रही है कि उंचे टैक्स, उत्सर्जन मानक और सख्त सेफ़्टी नॉर्म्स के चलते वाहनों की कीमत बढ़ गई है। गडकरी ने कहा कि, “ज्यादातर, निम्न मध्यम वर्ग के लोग छोटी और सस्ती कारें खरीदते हैं और अगर उनकी कार में एयरबैग नहीं होंगे और जब दुर्घटनाएं होती हैं, तो इसका परिणाम मृत्यु हो सकता है। इसलिए, मैं सभी कार निमार्ताओं से कारों के सभी वेरिएंट में कम से कम 6 एयरबैग प्रदान करने की अपील करता हूं।” गडकरी ने यह स्वीकार करते हुए कहा कि छोटी कारों में एक्स्ट्रा एयरबैग देने से उनकी लागत मूल्य में कम से कम 3,000 से 4,000 रुपये बढ़ सकते हैं लेकिन हमारे देश में हर किसी को सुरक्षा मिलनी चाहिए (सड़क दुर्घटनाओं के मामले में)”। नितिन गडकरी अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होनें कहा कि, “एक तरफ आप महंगी और लग्जरी कारों में 8 एयरबैग दे रहे हैं जो कि अमीर वर्ग द्वारा खरीदी जाती है और दूसरी ओर निम्न और मध्यम वर्ग द्वारा खरीदी जाने वाली सस्ती और छोटी कारों में महज 2 या 3 एयरबैग दे रहे हैं। आखिर ऐसा क्यों?”
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन