नई दिल्ली, (एजेंसी)। पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी के सामने एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। पार्टी नेताओं का कहना है कि अगले कुछ घटों में पंजाब के लिए नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने उत्तराखंड, गुजरात और अब पंजाब में हुए नेतृत्व परिवर्तन की ओर से इशारा करते हुए अपनी पार्टी पर सवाल खड़ा किया है।
बता दें कि कपिल सिब्बल उन 23 नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने पिछले साल कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर संगठनात्मक सुधार की मांग की थी। कपिल सिब्बल ने बीजेपी शासित राज्य उत्तराखंड और गुजरात का नाम लेते हुए पंजाब का जिक्र भी किया है। सिब्बल ने पूछा है कि कांग्रेस और बीजेपी की ओर से उठाए गए इन कदमों से पार्टी को भविष्य के संकट से बचाया जा सकेगा?
बता दें कि बीजेपी ने छह महीने के भीतर ही दो मुख्यमंत्रियों को बदल दिया। पहले त्रिवेंद्र रावत की जगह तीरथ सिंह रावत ने मुश्किल से चार महीने में ही इस्तीफा दे दिया। अब पुष्कर सिंध धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री हैं। वहीं, गुजरात में विजय रूपाणी ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से लगभग एक साल पहले सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह अब भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया है। नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर निशाना ही साध रही थी कि कैप्टन अमरिंदर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। ऐसे में अब कांग्रेस के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है। अमरिंदर के इस्तीफे के पीछे नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन के बीच मतभेद सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण