नई दिल्ली, (एजेंसी)। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की नजर अब चुनावी वादों के सहारे उत्तराखंड पर भी विस्तार की है। इसी क्रम में हल्द्वानी के दौरे पर पहुंचे आप संयोजक ने उत्तराखंड की जनता से बड़ा चुनावी वादा किया है। आम आदमी पार्टी की तरफ से उत्तराखंड के लिए रोजगार और पलायन के मुद्दे को लेकर वादा किया गया है। अरविंद केरजीवाल ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के वादे के साथ ही पुराने बिजली बिलों को माफ करने की भी बात कही है।
नौकरी नहीं मिलने तक युवा को 5,000 रुपए भत्ता: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो उत्तराखंड के सभी बेरोजगार के लिए रोजगार मुहैया कराया जाएगा। जब तक उस बेरोजगार को रोजगार नहीं मिलता तब तक हर परिवार से एक युवा को 5,000 रुपए महीना दिया जाएगा। सरकारी और निजी में 80% नौकरियां उत्तराखंड के बच्चों के लिए रिजर्व की जाएगी। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में 6 महीने में 1 लाख नौकरी दिए जाएंगे और रोजगार पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा। 300 यूनिट मुफ़्त बिजली दी जाएगी: उत्तराखंड में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर हमारी सरकार यहां बनेगी तो 300 यूनिट मुफ़्त बिजली दी जाएगी और पुराने बिजली के बिल माफ किया जाएगा तथा 24 घंटे बिजली दी जाएगी। मैं जो कहता हूं वो करता हूं। हमने कहा मुफ़्त बिजली देंगे..तो देंगे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण