बांका: भारी बारिश के बीच मंगलवार को पूर्वी बिहार के सबसे बड़े पर्यटन स्थल मंदार में बिहार के दूसरे रोपवे का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इसके साथ ही करीब 18 एकड़ में बनने वाले बायोडायवर्सिटी पार्क का भी शिलान्यास किया गया। सीएम ने पुरातात्विक स्थल भदरिया का हवाई सर्वेक्षण किया। वहीं, ओढ़नी डैम को ईको टूरिज्म प्वाइंट बनाने के लिए करीब एक घंटा तक अवलोकन किया।
सीएम ने कहा कि बांका में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इसे विकसित करने के लिए सरकार सभी कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि राजगीर में रोपवे लगा हुआ है। पूर्व में मैं मंदार आया था। मेरी इच्छा थी कि यहां भी रोपवे लगे और आज यह पूरा हो गया। देश के विभिन्न राज्यों से विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग मंदार भ्रमण करने आते हैं और पर्वत पर उन्हें चढ़ने में काफी कठिनाई होती थी। उनकी कठिनाई को हमने महसूस किया और आज रोपवे लगने से समस्या दूर हो गई है। अब हिंदू, जैन व सफा धर्म के श्रद्धालु आठ मिनट में ही मंदार पर्वत जा सकेंगे और उन्हें काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि बिहार की अन्य छह जगहों पर भी रोपवे लगाने की योजना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदार पर्वत के समीप विकास के लिए अन्य कार्य कराए जाएंगे। मंदार पर्वत पर लाइट की व्यवस्था, पापहरनी सरोवर की गाद की साफ-सफाई व सरोवर में बने अतिथिगृह को बहुमंजिला बनाने का भी निर्देश उन्होंने दिया।
इधर, ओढ़नी डैम के बीचोंबीच टापू पर सीएम बोट के माध्यम से गए और करीब एक घंटा तक वहां रुके। उन्होंने डीएम को ओढ़नी डैम को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि ओढ़नी डैम के विकास के लिए जो भी होगा, किया जाएगा। रोपवे के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, पर्यटन विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल व एमडी प्रभाकर रोपवे में बैठकर मंदार पर्वत के शिखर पर गए। वहां सीएम ने भगवान वासुपूज्य मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, सीताकुंड, भगवान नरसिंह मंदिर व लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदार में सीएम करीब 90 मिनट तक रहे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल