पटना: डीएलएड की परीक्षा में दूसरे की जगह बैठीं चार महिलाओं और पांच पुरुषों को कंकड़बाग थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी दूसरे की जगह पर बैठकर परीक्षा दे रहे थे। कागजातों और तस्वीर में हेराफेरी कर ये सभी सेंटर तक पहुंच गये। हालांकि वहां इन्हें पकड़ लिया गया। बाद में सभी आरोपितों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़ी गयीं महिलाएं और पुरुष स्कॉलर हैं। कंकड़बाग थानेदार रविशंकर सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपितों को जेल भेज दिया।
दूसरी ओर डीएलएड की परीक्षा में सेटरों का खेल सामने आने के बाद पुलिस एक बार फिर से सॉलवर गैंग पर शक की सूई घूमने लगी है। कंकड़बाग थानेदार के मुताबिक स्कॉलरों के अलावा उन अभ्यर्थियों पर भी केस दर्ज किया गया है जिनके जगह पर ये सभी परीक्षा देने बैठे थे। पकड़े गये स्कॉलरों ने पूछताछ के दौरान कई राज खोले हैं। इन सभी के पास से पुलिस ने मोबाइल भी बरामद किये हैं। मोबाइल के कॉल डिटेल्स के जरिये पुलिस यह पता लगा रही है कि परीक्षा से पहले आरोपितों की बातचीत किन लोगों के साथ हुई थी। सूत्रों की मानें तो जिस शख्स ने इन स्कॉलरों को परीक्षा में दूसरे की जगह बैठने का आॅफर दिया था उसके बारे में भी अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगीहै।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब