चीन सीमा पर शहीद हुए जांबाज सैनिकों के याद में मीरगंज के युवाओं ने किया पौधरोपण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (उचकागांव)। मीरगंज शहर के वार्ड नंबर 4 स्थित कब्रिस्तान की जमीन में शहर के मुस्लिम युवाओं द्वारा भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए भारतीय जांबाज सैनिकों की याद में तीन सौ पौधारोपण कर नायाब तरीका से अपनी संवेदनाएं प्रकट की। मीरगंज शहर के वार्ड 4 में स्थित कब्रिस्तान में मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के बैनर तले कब्रिस्तान वेलफेयर कमिटी के नौजवानों ने फलदार और फुलदार लगभग तीन सौ पौधे लगाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शहर के बुद्धिजीवी वर्ग में शामिल डॉक्टर फिरोज आलम, डॉ इकबाल साहाब, प्रोफेसर अली इमाम, इंजीनियर अल्ताफ हुसैन, अदालत हुसैन, बादल साहब, वसीम खान, अफरोज आलम, अखलाक हुसैन, इंजिनियर शम्स परवेज, सद्दाम अली, इंजिनियर मो. असगर अली, रुस्तम कुरैशी, नसीम शेख, बबलू कुरैशी, नसीम आलम आदि उपस्थित थे।इस मौके पर प्रो. अली इमाम ने कहा कि शहीदों के याद में शहर के युवाओं द्वारा पौधारोपण कर एक नयाब श्रद्धांजली दिया गया है। इस कार्यक्रम के द्वारा युवाओं द्वारा पर्यावरण के प्रति प्रेम के साथ शहीद जवानों के प्रति एक नायाब न संवेदनाएं व्यक्त की है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास