श्रीनगर, (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने तालिबान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में अब तालिबान की सत्ता है और अफगानिस्तान में पिछले शासन के दौरान भारत ने विभिन्न परियोजनाओं पर अरबों खर्च किए हैं। ऐसे में हमे मौजूद शासन से बात करनी चाहिए। अफगानिस्तान के हालात हुए बदतर: दरअसल, 15 अगस्त के दिन काबुल में तालिबान की एंट्री के साथ ही अमेरिकी समर्थित अशरफ गनी सरकार गिर गई और फिर वहां पर तालिबान ने सरकार गठन का ऐलान किया। हालांकि तालिबान की एंट्री के साथ ही अफगानिस्तान के हालात बदतर हो गए और लोग अपना मुल्क छोड़ने के लिए विवश हो गए।
इसी बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का बयान सामने आया। जिन्होंने तालिबान के साथ बातचीत करने की नसीहत दी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान का राज है। वहां पिछले शासन के दौरान भारत ने विभिन्न परियोजनाओं पर अरबों खर्च किए। हमें मौजूदा अफगान शासन से बात करनी चाहिए। जब हमने देश में इतना निवेश किया है तो उनसे संबंध रखने में क्या हर्ज है ? वहीं, इससे पहले तालिबान को लेकर फारुक अब्दुल्ला ने कहा था कि देखिए , अफगानिस्तान एक अलग प्रकार का देश है और जो वहां सत्ता में आए हैं उन्हें देश चलाने की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। मुझे उम्मीद है कि वे सभी के साथ न्याय करेंगे और इस्लाम की शिक्षा और मानवाधिकारों का ध्यान रखते हुए अच्छी सरकार चलाएंगे।


More Stories
यह तो संविधान का अपमान भी है
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली