राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। यूपीएससी में एकमा के हंसराजपुर निवासी स्वर्गीय अनिल कुमार सिंह की पुत्री श्वेता कुमारी ने 456वां रैंक लाकर अपने माता-पिता सहित जिले का नाम रोशन किया है। वहीं श्वेता का कहना है कि किसी क्षेत्र में लक्ष्य हासिल कर नियमित ढंग से परिश्रम करने से सफलता जरूर मिलेगी। श्वेता ने यूपीएससी में सफल होकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। बताया कि हंसराजपुर निवासी श्वेता कुमारी ने सेल्फ स्टडी से ही कामयाबी हासिल की है। स्वेता के परिजनों ने बताया कि उसके सर से पिता अनील कुमार सिंह का साया पहले ही उठ चुका है। माता गीता सिंह ने बताया कि उसके पापा का सपना था कि बेटी यूपीएससी परीक्षा में क्वालिफाई करे। आज मेरी लाडली बेटी ने अपने पिता के सपने को पूरा कर दिया है। श्वेता का कहना है कि वह जनता की सेवा से देश व समाज में उत्कृष्ट स्थान स्थापित करेगी। श्वेता की इस सफलता से परिवार में उत्सव जैसा माहौल है। सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, एकमा विधायक श्रीकांत यादव, भाजपा एकमा नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पप्पू, भाजपा मांझी पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, चैतेंद्रनाथ सिंह, अविनाश चंद्र उपाध्याय, जितेंद्र सिंह, नपं की मुख्य पार्षद अनामिका देवी आदि ने श्वेता की इस कामयाबी के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


More Stories
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप