पटना। बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य तनवीर अख्तर के निधन से रिक्त सीट पर उनकी पत्नी एनडीए प्रत्याशी रोजीना नाजिश निर्विरोध निर्वाचित हो गईं। रोजीना नाजिश इस उपचुनाव में एकमात्र नामांकन दाखिल करने वाली उम्मीदवार थीं। निवार्ची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को उन्हें निर्वाचित घोषित किया। साथ ही बिहार विधानसभा के सभाकक्ष में निर्वाचित उम्मीदवार को प्रेक्षक सह खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार की उपस्थिति में निवार्ची पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण विभाग मंत्री अशोक चौधरी, ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। उपचुनाव की अधिसूचना 15 सितम्बर को जारी की गयी थी। जदयू की रोजीना नाजिश ने 22 सितम्बर को निवार्ची पदाधिकारी सह आयुक्त पटना प्रमंडल संजय कुमार अग्रवाल के समक्ष नामांकन दाखिल किया था। अन्य किसी उम्मीदवान द्वारा नामांकन नहीं करने पर नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 27 सितंबर को अपराह्न 3 बजे रोजीना नाजिश को एमएलसी के लिए निर्वाचित घोषित कर दिया गया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल