नई दिल्ली, (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने अपने डॉक्टर दोस्त को इसलिए मार डाला क्योंकि उसे शक था कि दोस्त का उसकी मां के साथ अवैध संबंध है। दोस्त को मौत के घाट उतारने के बाद युवक ने इसे सुसाइड का रूप दे डाला। जांच के दौरान मामला सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश के शहडोल जिला निवासी एक डॉक्टर की आत्महत्या का मामला सामने आया था। न्यूज 18 के मुताबिक मारे गए डॉक्टर की पहचान मध्य प्रदेश के शहडोल जिला निवासी डॉ. जितेंद्र विश्वकर्मा के रूप में हुई है। वहीं उसके दोस्त का नाम अजय निषाद बताया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर का शव रायपुर के गुरुनानक चौक स्थित संदीप होटल से बरामद हुआ था। डॉक्टर का शव रायपुर के होटल के कमरे में लटकता पाया गया। पुलिस ने मामले की जांच की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आने लगे। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि डॉक्टर का गला दबाकर उसकी जान ली गई है। इसके बाद पुलिस ने मामले की गहराई से छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान पता चला कि डॉक्टर होटल में अपने दोस्त के साथ रुका था। उसका शव मिलने के कुछ ही घंटे पहले डॉक्टर और उसके दोस्त के बीच झगड़ा हुआ था। होटल के निचले तल पर रुके लोगों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि दोनों के बीच तेज आवाज में हो रही बहस की आवाज नीचे तक आ रही थी। जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि युवक डॉक्टर दोस्त को अपनी बहन की मार्कशीट रीन्यू कराने के लिए रायपुर लेकर आया था। वहीं उसे इस बात का शक था कि उसके दोस्त का उसकी मां के साथ अवैध संबंध है। पुलिस इस बात को दोनों के बीच झगड़े की वजह मान रही है। पुलिस ने बताया कि झगड़े के बाद अजय ने डॉक्टर को गला दबाकर मार डाला। इसके बाद वह खुद होटल के कमरे से बाहर निकल गया। कुछ घंटे के बाद वह होटल पहुंचा और स्टाफ से कहा कि डॉक्टर साहब दरवाजा नहीं खोल रहे हैं, चलिए डुप्लीकेट चाभी से उसे खोल दीजिए। होटल स्टाफ के मुताबिक जब दरवाजा खोला गया तो अजय ने ऐसा जाहिर किया जैसे उसे बहुत बड़ा झटका लगा हो। इसके बाद उसने खुद डॉक्टर के शव को नीचे उतारा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या