पटना: अक्टूबर महीने में बैंकों में सामान्य कामकाज महज 20 दिन ही होंगे। 31 दिन के महीने में 11 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसलिए अक्टूबर में बैंकों से संबंधित जरूरी कामकाज के लिए ठीक से योजना बना लें। दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। अक्टूबर महीने में पांच रविवार पड़ रहे हैं। तीन अक्टूबर, दस अक्टूबर, 17 अक्टूबर, 24 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। जबकि 9 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी। 13, 14 और 15 अक्टूबर को दुगार्पूजा की छुट्टी बैंकों में रहेगी। मतलब 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच बैंक केवल दो दिन 11 और 12 अक्टूबर को ही खुलेंगे। हालांकि, पूजा के दौरान एटीएम सेवा को दुरुस्त रखने की बात बैंक अधिकारी कह रहे हैं। इसके अलावा आॅनलाइन बैंकिंग भी निर्बाध रूप से काम करती रहेगी।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली