पटना: पासपोर्ट सेवा घर-घर तक पहुंचाने के लिए विदेश मंत्रालय की ओर से सभी संसदीय क्षेत्र में डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने की तैयारी कर रहे हैं। इसके तहत अगले महीने तक चार जिलों में डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र खुल जाएंगे। मुजफ्फरपुर के भखरा डाकघर, मधुबनी के राजनगर, झंझारपुर के रामनगर, सुपौल और बेतिया में डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने की तैयारी चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार, झंझारपुर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। सुपौल में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने की तैयारी पूरी हो गई है। अगले महीने यहां सेवाकेन्द्र खुल जाएंगे। अभी 34 जगहों पर डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र खुल गये हैं।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली