संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गुरुवार से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। हालांकि बिगत तीन-चार दिनों की मूसलाधार बारिस की वजह से पूजा की तैयारियों पर खासा असर पड़ा है। बावजूद इसके मंगलवार से मौसम साफ होने के बाद पूजा समिति के साथ- साथ आमलोग भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे है। मंगलवार को पूजन सामग्री की खरीददारी को लेकर किराना एवं कपड़े की दुकानों पर पूरे दिन ग्राहकों की भीड़ जुटी रही। वहीं मिट्टी से बने बर्तन मसलन कलश, ढकना, दिया, पतुकी आदि की खरीदगी को लेकर कुम्हार के पास भी लोगों की अच्छी- खासी भीड़ दिखी। इधर पूजा पंडाल की सजावट के साथ-साथ माँ दुर्गा की प्रतिमा के अलावे अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा को भी अंतिम रूप देने में कारीगर रात- दिन एक कर जुटे है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली