श्रीनगर, (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। आपको बता दें कि पीडीपी नेता ने किश्तवाड़ में एक बार फिर से पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ भी बातचीत के दरवाजे बंद नहीं करने चाहिए। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि चीन ने हमारे जवानों को मारा और जमीनों पर कब्जा किया लेकिन चीन के साथ भारत की बातचीत जारी है। मैं समझती हूं कि पाकिस्तान के साथ भी बातचीत के दरवाजे बंद नहीं करने चाहिए। आखिर कब तक भाजपा जवानों और लोगों के खून की सियासत करेगी।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवाद निरोधी अभियान में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जेसीओ सहित 5 जवान शहीद हो गए। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरनकोट में एक गांव में तड़के अभियान शुरू किया गया। इससे पहले सितंबर में महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि भाजपा जम्मू-कश्मीर को तोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा था कि जवाहरलाल नेहरू, अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेताओं के पास जम्मू-कश्मीर के लिए दूरदृष्टि थी लेकिन यह सरकार हिंदू और मुसलमानों के बीच विभाजन पैदा करती है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण