नयी दिल्ली, (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकवादी हमले में सोमवार को भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए। इस घटना को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद जारी है। मासूमों को निशाना बनाया जा रहा है। क्या मोदी जी आप अपने वादे भूल गए हैं ? कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद जारी है। हमारे वीर जवान और अधिकारी शहीद हो रहे हैं। मासूम नागरिकों (एक केमिस्ट, एक शिक्षक) को निशाना बनाया जा रहा है। उन्हें मौत के घाट भी उतारा जा रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि मोदी जी क्या आप अपने किए हुए वादों को भूल गए हैं या वो भी जुमले थे, जैसा गृह मंत्री कह सकते हैं!’ गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवाद निरोधी अभियान में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जेसीओ सहित 5 जवान शहीद हो गए। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरनकोट में एक गांव में तड़के अभियान शुरू किया गया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण