पटना: इस्पात मंत्रालय की हिन्दी सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया गया है। इस्पात मंत्री इस समिति के अध्यक्ष और इस्पात राज्यमंत्री उपाध्यक्ष हैं। चिराग पासवान समेत बिहार के पांच लोग समिति के सदस्य बनाए गए हैं। इस्पात मंत्रालय द्वारा जारी संकल्प के मुताबिक समिति में संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा लोकसभा से नामित सांसद संजय सेठ और सुनील कुमार सोनी जबकि राज्यसभा से दिनेशचंद्र जेमलभाई अनावाडिया और नरेश गुजराल को सदस्य बनाया गया है। वहीं संसदीय राजभाषा समिति द्वारा नामित सांसद चिराग पासवान और दिनेश चंद्र यादव भी समिति के सदस्य होंगे। इसके अलावा इस्पात मंत्रालय द्वारा विधान पार्षद राम वचन राय, पूर्व सांसद स्व. रमेन्द्र रवि के पुत्र डॉ. अमरदीप और रिंकू कुमारी को भी मंत्रालय के हिन्दी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। केन्द्रीय सचिवालय हिन्दी परिषद के प्रतिनिधि के तौर पर गोपाल कृष्ण फरलिया और महेश बंशीधर अग्रवाल भी इसके सदस्य बने हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल