पटना: पटना हाईकोर्ट को और चार नये जज मिले हैं। कानून मंत्रालय ने पटना हाईकोर्ट के चार वकीलों को जज बनाए जाने का अधिसूचना जारी कर दी है। मंत्रालय ने राष्ट्रपति की अनुमति से अधिवक्ता संदीप कुमार, पुरणेंदु सिंह, सत्यव्रत वर्मा और राजेश कुमार वर्मा को पटना हाईकोर्ट में जज नियुक्त किये जाने की अधिसूचना जारी की। इसके पूर्व न्यायिक सेवा के दो अधिकारी को हाईकोर्ट का जज बनाया गया था। इसके साथ ही विभिन्न हाईकोर्ट के तीन जजों का स्थानांतरण पटना हाईकोर्ट में किया गया, जबकि पटना हाईकोर्ट के एक जज को आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट भेजा गया। मौजूदा समय में हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश सहित 19 जज हैं। दूसरे हाईकोर्ट से तीन जज के आने के बाद तथा चार नये जज के बाद हाईकोर्ट में कुल जजों की संख्या 26 हो जायेगी, जबकि पटना हाईकोर्ट में जजों के कुल स्वीकृत पद 53 है। अब भी जजों के आधा से अधिक पद रिक्त हैं। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के 6 वकीलों के नाम की अनुशंसा जज बनाने के लिए की थी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग