पटना: पटना हाईकोर्ट को और चार नये जज मिले हैं। कानून मंत्रालय ने पटना हाईकोर्ट के चार वकीलों को जज बनाए जाने का अधिसूचना जारी कर दी है। मंत्रालय ने राष्ट्रपति की अनुमति से अधिवक्ता संदीप कुमार, पुरणेंदु सिंह, सत्यव्रत वर्मा और राजेश कुमार वर्मा को पटना हाईकोर्ट में जज नियुक्त किये जाने की अधिसूचना जारी की। इसके पूर्व न्यायिक सेवा के दो अधिकारी को हाईकोर्ट का जज बनाया गया था। इसके साथ ही विभिन्न हाईकोर्ट के तीन जजों का स्थानांतरण पटना हाईकोर्ट में किया गया, जबकि पटना हाईकोर्ट के एक जज को आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट भेजा गया। मौजूदा समय में हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश सहित 19 जज हैं। दूसरे हाईकोर्ट से तीन जज के आने के बाद तथा चार नये जज के बाद हाईकोर्ट में कुल जजों की संख्या 26 हो जायेगी, जबकि पटना हाईकोर्ट में जजों के कुल स्वीकृत पद 53 है। अब भी जजों के आधा से अधिक पद रिक्त हैं। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के 6 वकीलों के नाम की अनुशंसा जज बनाने के लिए की थी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल