पटना: डेंगू जांच किट नहीं मिलने से राजधानी पटना के शहरी और ग्रामीण पीएचसी में डेंगू की जांच नहीं हो पा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने 10 दिन पहले ही डेंगू की जांच सभी पीएचसी में करने की घोषणा की थी। सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक विभाग ने इस किट की खरीद संबंधी निर्देश भी सिविल सर्जन कार्यालय को दे दिए थे।सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह ने बताया कि पीएचसी स्तर पर इसकी खरीद अभी नहीं हो सकी है। कई पीएचसी किट खरीद को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं। वहीं एक पीएचसी प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि पहले यह किट बीएमएसआईसीएल के माध्यम से खरीद की जाती थी। उसके बाद उसे सिविल सर्जन कार्यालय के माध्यम से सभी पीएचसी को आपूर्ति की जानी थी।
इस बार बीएमएसआईसीएल से इस किट की खरीद अब तक नहीं हो सकी है। सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने बताया कि पीएचसी प्रभारियों को किट की खरीद संबंधी संचिका बनाने का निर्देश दिया गया है। अगले कुछ दिनों में किट की खरीद होने पर पीएचसी में भी डेंगू जांच की सुविधा शुरू हो जाएगी। छठ से पहले डेंगू का प्रकोप और बढ़ सकता है। मौसम में उमस और गर्मी ज्यादा रहने से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। दूसरी ओर मच्छरों को नियंत्रित करने को लेकर जिला महामारी नियंत्रण विभाग पटना नगर निगम द्वारा लगातार उदासीनता बरती जा रही है। शहरी क्षेत्र के कंकड़बाग, पटना सिटी, दीघा, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, इंद्रपुरी, पुनाईचक, पटेलनगर आदि मोहल्लों के अलावा अब ग्रामीण क्षेत्र के पुनपुन, बाढ़, फतुहा, बख्तियापुर आदि जगहों से भी डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं। ऐसे में मच्छरों को नियंत्रित करने में बरती जाने वाली लापरवाही भारी पड़ सकती है। आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. मधुरेंदु पांडेय और आईजीआईएमएस के डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि पिछले कई सालों से छठ से पहले पटना में डेंगू का प्रकोप काफी बढ़ जाता है। इस दौरान लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल