पटना: पूर्व विधानस परिषद उप सभापति सलीम परवेज शनिवार को जदयू में शामिल हो गए। पार्टी ऑफिस में आयोजित मिलन समारोह के दौरान ललन सिंह, उपेन्द्र कुशवाहा और उमेश कुशवाहा की मौजूदगी में सलीम परवेज ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि सलीम परवेज का जदयू में आना घर वापसी जैसा है। राजद आप जैसे नेताओं के लायक नहीं थी। कुशवाहा ने आगे कहा कि राजद में जो लोग भी हैं, वो गलत फहमी के शिकार हैं। जब राजद में रहने वाले लोग असलियत समझते हैं तो फिर पार्टी से अलग हो जाते हैं। उपेन्द्र कुशवाहा ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस परिवार में जो कुछ हो रहा है, वो जनता देख रही है। जो अपना परिवार नहीं संभाल सकता है, वो बिहार क्या संभालेगा? नीतीश कुमार ने बिहार को अपना परिवार समझा है। वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बयान सलीम परवेज ने घर वापसी की है। वो रास्ता भटक गए थे लेकिन अब अपने घर का रास्ता पा लिया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग