पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। राष्ट्रनायक न्यूज्।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित 14 जोड़ी गाड़ियों के रेक संरचना में निम्न तिथियों से स्थायी रूप से कोच बढ़ाये जायेंगे। फलस्वरूप कोच वृद्वि होने से अधिक यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे।
- 05022/05021 गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर विशेष गाड़ी में गोरखपुर से 06 एवं शालीमार से 07 दिसम्बर, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। फलस्वरूप संषोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।
- 05029/05030 गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर विशेष गाड़ी में गोरखपुर से 02 एवं पुणे से 04 दिसम्बर, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। फलस्वरूप संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।
- 05015/05016 गोरखपुर-यशवन्तपुर-गोरखपुर विशेष गाड़ी में गोरखपुर से 06 एवं यषवन्तपुर से 08 दिसम्बर, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। फलस्वरूप संषोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।
- 05023/05024 गोरखपुर-यशवन्तपुर-गोरखपुर विशेष गाड़ी में गोरखपुर से 07 एवं यषवन्तपुर से 09 दिसम्बर, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। फलस्वरूप संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।
- 02529/02530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी में लखनऊ जं. एवं पाटलीपुत्र से 29 अक्टूबर, 2021 से साधारण द्वितीय श्रेणी का 01, द्वितीय श्रेणी चेयरकार तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाये जायेंगे। फलस्वरूप संषोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, द्वितीय श्रेणी चेयरकार के 09, वातानुकूलित चेयरकार के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।
- 05139/05140 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ विशेष गाड़ी में मऊ से 03 एवं आनन्द विहार टर्मिनस से 04 दिसम्बर, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। फलस्वरूप संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।
- 05159/05160 छपरा-दुर्ग-छपरा विशेष गाड़ी में छपरा से 27 एवं दुर्ग से 28 नवम्बर, 2021 से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। फलस्वरूप संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेगे।
- 05117/05118 छपरा-मथुरा जं.-छपरा विशेष गाड़ी में छपरा एवं मथुरा जं. से 01 दिसम्बर, 2021 से साधारण द्वितीय श्रेणी का एक एवं शयनयान श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। फलस्वरूप संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेगे।
- 05115/05116 छपरा-दिल्ली-छपरा विशेष गाड़ी में छपरा से 04 दिसम्बर एवं दिल्ली से 05 दिसम्बर, 2021 से साधारण द्वितीय श्रेणी का एक एवं शयनयान श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। फलस्वरूप संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेगे।
- 05113/05114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी में छपरा कचहरी से 27 एवं गोमतीनगर से 28 अक्टूबर, 2021 से साधारण द्वितीय श्रेणी का एक एवं शयनयान श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। फलस्वरूप संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेगे।
- 05053/05054 लखनऊ जं.-छपरा-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी में लखनऊ जं से 27 एवं छपरा से 30 अक्टूबर, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। फलस्वरूप संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेगे।
- 05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी में छपरा से 28 एवं फर्रूखाबाद से 29 अक्टूबर, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। फलस्वरूप संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेगे।
More Stories
नकाबपोश अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से हथियार के बल पर 9 लाख रुपया लुटा, बैंक कर्मियों को बंदूक के बट से मारकर किया घायल
छपरा चुनावी हिंसा मामले में नप गए एसपी डाॅ. गौरव मंगला
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन