बलोरो ऑटो के आमने सामने की टक्कर में ऑटो चालक की मौत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (भोरे)- रफ्तार के कहर से आए दिन सड़कों पर किसी न किसी व्यक्ति की जान चली जाती है लेकिन रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे ही घटना भोरे थाना क्षेत्र का है जहाँ एक बलोरो चालक ने ऑटो को टक्कर मारकर फरार हो गया। बताया जाता है की भोरे भेंगारी रोड पर खदही के पास एक बलोरो तेज रफ्तार से भेंगारी के तरफ जा रहा था और भेंगारी के तरफ से एक ऑटो आ रहा था जैसे ही खदही के नजदीक ऑटो पहुचा तभी खदही के समीप बलोरो ऑटो में जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही भोरे थाना घटनास्थल पर पहुची और ऑटो चालक को भोरे रेफरल अस्पताल लाए, जहाँ डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई।मृतक का नाम वीरेंद्र साह पिता स्व० रामसूरत साह ग्राम भोरे बनिया टोला के रूप में हुई है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास