पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी पूजा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा के लिये 09644 आनन्द विहार टर्मिनस- कटिहार पूजा विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 31 अक्टूबर को तथा 09643 कटिहार-आनन्द विहार टर्मिनस से कटिहार से 01 नवम्बर को 01 फेरे हेतु निम्नवत् किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 09644 आनन्द विहार टर्मिनस-कटिहार पूजा विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से 31 अक्टूबर, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से 17.10 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 20.33 बजे, बरेली से 21.56 बजे, शाहजहाॅपुर से 23.02 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 02.05 बजे, रूदौली से 03.50 बजे, फैजाबाद से 04.23 बजे, शाहगंज से 07.05 बजे, आजमगढ़ से 07.55 बजे, मऊ से 08.55 बजे, बलिया से 10.25 बजे, छपरा से 12.50 बजे, हाजीपुर से 14.05 बजे, बरौनी से 16.35 बजे तथा नवगछिया से 18.38 बजे छूटकर कटिहार 20.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 09643 कटिहार-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 01 नवम्बर, 2021 को कटिहार से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन नवगछिया से 00.40 बजे, बरौनी से 02.50 बजे, हाजीपुर से 04.55 बजे, छपरा से 06.30 बजे, बलिया से 07.35 बजे, मऊ से 09.10 बजे, आजमगढ़ 10.05 बजे, शाहगंज से 11.30 बजे, फैजाबाद से 12.32 बजे, रूदौली से 13.22 बजे, लखनऊ से 16.00 बजे, शाहजहाॅपुर से 18.47 बजे, बरेली से 19.52 बजे तथा मुरादाबाद से 21.35 बजे छूटकर तीसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनस 00.45 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 18 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल