- सारण प्राधिकार में इस बार परिवर्तन की आंधी बह रही है: “सुधांशु रंजन”
राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के डुमरसन पंचायत में पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया बच्चा लाल साह के अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें में एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने फुलमाला पहनाकर व अंगवस्त्र दे सम्मानित किया। पंचायत के नवनिर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करते हुए कहा कि सभी पंचायत नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप मतदाताओं के वोट के ताकत से हमें मत देकर सदन में भेजें। हम आपकी आवाज बनकर सदन में गरजेगे। बहुरूपिए से सावधान रहें वह उधोगपति हैं वोट खरीदेगा और फिर पांच साल बाद मुलाकात करने आएगा और हम आपके बीच हमेशा हैं और रहेंगे। पंचायत प्रतिनिधियों की कभी सुधि नही ली। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को उनके सवालों का जबाब दें वर्तमान प्रतिनिधि। पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन भत्ता पेंशन तथा मेडिकल सुविधा दिलाने के वादे का क्या हुआ। विधान परिषद में अपनी उपस्थिति तथा पूछे गए प्रश्नों का ब्यौरा दें। पंचायत प्रतिनिधि के हक का मुद्दा छह साल से ठंडे बस्ते में क्यों रहा। उन्होंने दावा किया कि सारण प्राधिकार में इस बार परिवर्तन की आंधी बह रही है। मौके पर नव निर्वाचित मुखिया बच्चा लाल साह समेत पंचायत के सभी पंचायत प्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन