छपरा(सारण)। जिले में त्योहारों को मौसम शुरू हो गया है। दीपावली, भैयादूज, लोक आस्था का महापर्व छह होने वाला है। लेकिन आश्चर्य की बात है कि पंचायती राज विभाग के प्रखंड स्तर के कार्यपालक सहायकों को इसबार दीपावली त्योहार पर भी मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे प्रखंड कार्यपालक सहायकों में काफी मायूसी और विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों के प्रति काफी आक्रोष व्याप्त है। वेतन नहीं मिलने पर दीपावली सहित अन्य त्योहारों पर भी बुरा असर पड़ सकता है। इस बावत सारण जिला कार्यपालक सहायक संघ के जिलाध्यक्ष नीलेश कुमार ने कहा कि पंचायती राज विभाग कार्यपालक सहायकों के प्रति संवेदनहीन हो गया है। जिले के सभी प्रखंडों के कार्यपालक सहायक रात-दिन कड़ी मेहनत कर पंचायत आम निर्वाचन एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिये ससमय बेहतर तरीके से कार्य कर रहे है। फिर पंचायती राज विभाग द्वारा प्रखंड कार्यपालक सहायकों को दीपावली के अवसर पर भी वेतन नहीं दिया गया है, इससे कार्यपालक सहायकों के मनोबल को छिन्न-भिन्न करने वाला है। उन्होंने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ से पहले वेतन नहीं दिया गया तो मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी पूर्ण जवाबदेही विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मियों की होगी। उन्होंने पंचायती राज विभाग के पदाधिकारियों एवं जिलाधिकारी से मांग किया है कि जिले सभी प्रखंडों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों का लंबित वेतन के साथ-साथ एरियर का भी भुगतान करें। अन्यथा आंदोलात्मक रूख अख्तियार करना पड़ेगा।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन