राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक रामाश्रय पाण्डेय ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने सम्मानित रेल यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान गाड़ियों में विस्फोटक एवं ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें। गाड़ियों की छतों एवं पावदान पर लटक कर यात्रा न करें। स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने में रेलवे प्रशासन को सहयोग करें। यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा मिल सके तथा यात्रा मंगलमय हो सके, इसके लिये रेलवे प्रशासन इन त्यौहारों के अवसर पर सभी प्रमुख नगरों के लिये रिकार्ड संख्या में विशेष ट्रेनों का संचलन कर रहा हैं। श्री पाण्डेय ने यात्रियों से गाड़ियों एवं स्टेशन परिसर में कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क का उपयोग करने तथा सरकार द्वारा जारी सुरक्षा मानकों का भी पालन करने की अपील की।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल