पटना: दिवाली के दिन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों की इमरजेंसी सेवा 24 घंटे जारी रहेगी। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एम्स पटना, एनएमसीएच, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, राजवंशी नगर हड्डी अस्पताल, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, गर्दनीबाग अस्पताल व अन्य शहरी पीएचसी अस्पताल 24 घंटे काम करेंगे। आपात स्थिति से निपटने के लिए इन अस्पतालों में अतिरिक्त डॉक्टरों और नर्सिंग सहायक की तैनाती की गई है। सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह ने बताया कि सभी अस्पतालों को आपात स्थिति के लिए सूचित कर दिया गया है। जिले की एंबुलेंस सेवाओं को एक्टिव मोड पर रखा जाएगा। पीएमसीएच के अस्पताल अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर और प्राचार्य डॉ. बीपी चौधरी ने बताया कि मेडिकल और सर्जिकल इमरजेंसी में नियमित डॉक्टरों के अलावा कुछ अतिरिक्त डॉक्टरों की भी ड्यूटी लगा दी गई है। बर्न वार्ड में भी मलहम, दवाइयां, बैंडेज, गॉज आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखी गई है। वहीं, आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि ट्रामा और मेडिकल इमरजेंसी को भी सचेत रहने को कहा गया है।


More Stories
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ में महिला फाइलेरिया मरीजों पर विशेष फोकस
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि