राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

हारकर भी राजद के वोटों में जदयू से ज्यादा इजाफा, चिराग की लोजपा से भी पिछड़ गई कांग्रेस

पटना: बिहार की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में नीतीश की पार्टी जदयू ने अपनी धमक बरकरार रखते हुए दोनों पर जीत दर्ज की है। कुशेस्वरस्थान सीट पर जदयू के अमन भूषण हजारी ने राजद के गणेश भारती को 12698 वोटों से हराया। तारापुर में कड़े मुकाबले में जदयू के राजीव कुमार सिंह ने राजद के अरुण साव पर 3821 वोटों की जीत दर्ज की है। पिछली बार भी दोनों सीटों पर जदयू के ही विधायक जीते थे। राजद ने केवल तारापुर सीट पर चुनाव लड़ा था। तारापुर सीट लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भले ही हार गई लेकिन जदयू की तुलना में उसके वोटों में ज्यादा इजाफा हुआ है। यह इजाफा इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि पिछले चुनाव में राजद ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। इस बार कांग्रेस और राजद अलग-अलग लड़ीं। वहीं, जदयू को इस बार पशुपति पारस की पार्टी का भी समर्थन था।

पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी मेवालाल चौधरी ने 7256 मतों के अंतर से राजद प्रत्याशी दिव्य प्रकाश को हराया था। जदयू को 64199 और राजद को 56943 वोट मिले थे। इस बार जदयू को 78966 और राजद को 75145 वोट मिले हैं। जदयू ने पिछले चुनाव के मुकाबले 14767 वोटों का इजाफा किया है। जबकि राजद ने 18202 वोटों का इजाफा किया है। जीत हार का अंतर भी इस बार कम हुआ है। पिछले बार जहां जदयू ने 7256 वोटों से यह सीट जीती थी, इस बार 3821 वोटों से ही जीत सकी है। तारापुर सीट पर सबसे हतप्रभ करने वाली स्थिति कांग्रेस की रही। कांग्रेस को चिराग की लोजपा से भी कम वोट मिले हैं। कांग्रेस जहां 4000 वोट भी नहीं हासिल कर सकी, वहीं चिराग की लोजपा को 5350 वोट मिले हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजेश मिश्रा ने 10428 मत हासिल किये थे। इस बार कांग्रेस का टिकट मिलने पर भी 3590 वोट ही मिले। इसी तरह कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस ने लोजपा से कम वोट हासिल किये। लोजपा की अंजू देवी 5623 मतों के साथ वहां तीसरे और कांग्रेस के अतिरेक कुमार 5603 मतों के साथ चौथे स्थान पर रहे।

कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी विजेता घोषित किये गए हैं। अमन कुशेश्वरस्थान के जदयू के पूर्व विधायक स्व. शशिभूषण हजारी के पुत्र हैं। अमन भूषण हजारी 12698 मतों से विजेता घोषित किए गए। उन्हें कुल 59882 मत मिले। दूसरे स्थान पर राजद प्रत्याशी गणेश भारती रहे। उन्हें कुल 47184 मत मिले। परिसीमन के बाद कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2010 में अस्तित्व में आया। इससे पहले यह सिंघिया विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा था। विधानसभा क्षेत्र के गठन के बाद से ही इस सीट पर लगातार हजारी परिवार का कब्जा रहा है। वर्ष 2010 में विधानसभा क्षेत्र के गठन के बाद शशिभूषण हजारी यहां से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते। उन्होंने लोजपा के रामचंद्र पासवान को 6013 मतों से पराजित किया था। इस चुनाव में शशिभूषण हजारी को 29513 मत मिले थे। इसके बाद वर्ष 2015 के चुनाव में शशिभूषण हजारी फिर जदयू का टिकट लेकर मैदान में उतरे। इस चुनाव में भी उन्होंने लोजपा के मृणाल पासवान को 19850 मतों से पराजित किया था। इस चुनाव में शशिभूषण हजारी को कुल 50062 मत मिले थे। इसके बाद वर्ष 2020 के चुनाव में वे फिर से जदयू के टिकट पर ही मैदान में उतरे। इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के डॉ. अशोक कुमार से था। इस चुनाव में भी उन्होंने डॉ. अशोक कुमार को 7222 मतों से पराजित किया। इस चुनाव में शशिभूषण हजारी को कुल 53980 मत मिले थे।