नयी दिल्ली, (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी दीवाली जवानों के साथ मनाएंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर जाएंगे। जहां पर वो भारतीय सीमा की सुरक्षा कर रहे जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे और उन्हें मिठाइयां खिलाएंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को राजौरी और नौशेरा सेक्टर की चौकियों का दौरा करेंगे और यहीं पर जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे। साल 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने हर बार जवानों के साथ दीवाली का त्योहार मनाया है। साल 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित चौकी पर दीवाली मनाई थी। प्रधानमंत्री मोदी न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि उत्तराखंड की सीमा चौकी पर भी दीवाली का त्योहारों जवानों संग मना चुके हैं। चमोली जिले में भारत-चीन सीमा पर माणा में तैनात आटीबीपी के जवानों और फिर साल 2018 में भी चीनी सीमा पर तैनात सेना के जवानों और आईटीबीपी जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन