नोएडा, (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के दादरी में चार साल की बच्ची से बलात्कार करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि शिकोहाबाद निवासी विनोद कुमार 19 अक्टूबर को दादरी में चार वर्षीय एक बच्ची को कुछ खिलाने के बहाने उसे घर से ले गया तथा उससे बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार था। आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या