भोपाल, (एजेंसी)। मध्य प्रदेश में उपचुनाव की हार के बाद कांग्रेस समीक्षा करने की जा रही है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस एक कमेटी गठित कर रही है। ये कमेटी महीने भर जानकारी इकट्ठा कर कारण पेश करेगी कि उपचुनाव में किन वजहों से हार मिली है। इसके साथ-साथ कांग्रेस के जिन नेताओं ने भितरघात किया है उन पर भी कार्यवाही की जाएगी। दरअसल मध्य प्रदेश में 4 सीटों पर उपचुनाव हुए जिसमें से बीजेपी के खाते में 3 सीटें गई वहीं कांग्रेस को सिर्फ एक ही सीट मिली। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह फैसला लिया है कि कमेटी जल्द से जल्द समीक्षा कर रिपोर्ट पेश करें जिससे यह सामने आए कि आखिरकार हारने की वजह क्या रही है। आपको बता दें कि रैगांव में कांग्रेस 12096 वोटों से जीत गई। यहां कांग्रेस प्रत्यासी कल्पना वर्मा 72679 और बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी को 60610 वोट मिले। रैगांव में लंबे वोटों से पिछड़ने के बाद बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी मतगणना स्थल से चले गई।


More Stories
यह तो संविधान का अपमान भी है
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली