श्रीनगर, (एजेंसी)। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में ‘लंबे वक्त से कायम अनिश्चितता’ हर क्षेत्र को बुरी तरह से प्रभावित कर रही है लेकिन घाटी की पीड़ा आर्थिक तबाही से भी आगे है। उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर, नयी दिल्ली में शासकों के स्मरण से धुंधला गया है। उन्होंने कहा, ‘‘जमीन पर हालात सरकार के दावों के विपरीत हैं। सभी मोर्चो पर अनिश्चितता है- राजनीतिक, आर्थिक और शिक्षा-और यह 2019 के बाद से और गहरी हुई है। हमारे युवा लगातार इसे सहन कर रहे हैं।’’ नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख ने कहा कि नई नौकरियां पैदा करने और मौजूदा रिक्तियों को भरने के लिए सरकार के बार-बार के आश्वासन के बावजूद वादे पूरे नहीं हुए हैं। श्रीनगर से लोकसभा सदस्य ने कहा, नाउम्मीदी और चिंता से ग्रसित हमारे नौजवानों को नशीले पदार्थों की लत लग रही है। यह स्थिति बहुत गंभीर है।


More Stories
यह तो संविधान का अपमान भी है
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली