ब्रजेश कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
नालन्दा (बिहार)। कराय परसुराय प्रखंड के अंतर्गत अनेक समाज सेवी उम्मीदवार बनने के लिए उभरकर नामांकन करवाएं। इस कार्यालय पर शांति बनाएं रखने के लिए स्थानीय पुलिस एंव प्राथमिक एंव मध्य शिक्षको की अहम् भूमिका रही। जहॉ प्रत्याशी अपने जनता के साथ जिंदाबाद का नारे लगाते हुए सभी कराय परसुराय में शोर मचाते हुए, फूल की माला पहनते हुए जीत की उम्मीद लेकर लोगो से हाथ मिलाएं। वहीं नालन्दा जिला से जिला परिषद् पद से समाज सेवी बालमुकुंद कुमार ने हिलसा में नामांकन करवाएं। हमारे रिपोर्ट के मुताबिक वे बताते हैं कि हमारे जिला नालन्दा में सभी सरकारी और गैर सरकारी विभाग में अत्याचार और भ्रष्टाचार व्यापाक रूप से फैली हुई है। जिसका दूर करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। साथ ही साथ शिक्षा का विकास करना हमारा मुख्य मुद्दा है। वे बताते हैं कि मैं पूर्व में किसान मजदूर को बहुत सेवा किए हैं जिसके कारण पूर्व चूनाव में दूसरा स्थान पर रहे। वही दूसरी प्रत्याशी इंदर कुमार कराय प्रखंड के अंतर्गत मंकदुम्पुर पंचायत से पंचायत समिति से चुनाव लड़ रहे हैं। वे कहते है कि हमारे पंचायत में गली नली बनने के लिए बचा हुआ है जिसका विकाश करना हमारा पहला कार्य होगी।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम