बिहार में अगले तीन जुलाई तक होगी बारिश, वज्रपात होने की भी संभावना, गोपालगंज डीएम ने कर्मी व पदाधिकारियों की रद्द की छुट्टी
पटना। बिहार में मानसून पुरे शबाब में है और पूरे प्रदेश में अभी भी दो तीन दिनों तक कहीं भारी तो कहीं रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभग की माने तो राज्य में करीब तीन जुलाई तक दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान राज्य के अधिकांश जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की भी संभावना जतायी है।
उत्तर बिहार में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है खासकर मुजफ्फरपुर जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं भागलपुर प्रमंडल के जिलों में भी बुधवार व गुरुवार को हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बुधवार को खगड़िया, जमुई और लखीसराय में देर रात तक बारिश के साथ ही वज्रपात की आशंका जताई गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को वज्रपात से प्रदेश में फिर से एक बार जान-माल की हानि हुई।
गोपालगंज में बारिश से गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि से सरकारी कर्मी व पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द
नेपाल से राज्य के कई हिस्से में भारी बारिश होने के कारण गंडक नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। सारण तटबंध पर दबाव बढ़ रहा है। इसको देखते हुए गोपालगंज के जिलाधिकारी ने सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दिया है। डीएम ने सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों को आपदा से हर वक्त राहत एवं बचाव कार्य को लेकर अभी से ही सभी तैयारियों को पुरा कर लेने का निर्देश दिया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल