चेहरा कला (वैशाली)। मैं किसी समाज की उन्नति इस आधार पर मापता हूं की उस समाज की महिलाए की कितनी प्रगति की। आज यहां चेहरा कला प्रखंड के ताल सेवन में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 65वें परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब के उक्ति को दुहराते हुए शिक्षक दिनेश राम ने कहा। अंबेडकर विकास मंच बिहार द्वारा आयोजित कार्यक्रम महिलाओं को समर्पित था। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रामीण महिलाओं द्वारा किया गया जिसने संजू देवी, रेखा देवी, उर्मिला देवी, बबिता एवं ग्रामीण महिलाओं ने संयुक्त रूप से बाबा साहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश राम एवं संचालन मंच के मीडिया प्रभारी पंकज किशोर बिहारी ने किया। कर्मक्रम का थीम महिला शिक्षा, महिला सशक्तिकरण रहा। सभी ने बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। अतिथि के रूप में समाज सेवी भारत भूषण एवम aisf के नेता धर्मेंद्र क्रांति ने कहा की ने समाज को शिक्षित कर ही अपने अधिकारों को प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में महिलाए काफी संख्या में उपस्थित हुई। मौके पर मंच के प्रदेश सचिव रमेश रजक, मच्छू राम, भुवनेश्वर राम, विनोद पासवान, जितेंद्र कुमार, मोहम्मद अरशद, सुबोध कुमार,उमेश रजक, राजकुमार राम, विनोद कुशवाहा, संजय कुमार, विकास कुमार, आलोक कुमार, हरिओम कुमार, अंकेश कुमार, चंदन कुमार, रमेश राम, नागेश्वर राम, रत्नेश राम, पप्पू कुमार, छोटू कुमार।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम