राष्ट्रनायक न्यूज।
चेहरा कला (वैशाली)। चेहरा कला प्रखंड के ताल सेहान गाँव मेंं जनप्रतिनिधियों को बार बार कहने के बाा भी खराब स्टिट लाईट नहीं बनाया गया तो अंत में गांंव केे ही दो युवक पंकज किशोर और अजय पासवान ने खराब लाईट को ठीक करा दिया गया। जिससे ताल सेहान के काली मंदिर कैपस मेेंं उजाला होतेेही ग्रामीणों में काफी उत्साह देख गया। इस कार्य के लिए मौके पर उपस्थित श्याम पासवान, रवि भुषण कुमार, जितेन्द्र कुमार, के अलावा दर्जनो लोग पंकज किशोर, और अजय पासवान धन्यवाद दिया।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम