पंकज किशोर। राष्ट्रनायक न्यूज़।
चेहरा कला (वैशाली)। प्रखंड के ताल सेहान गाँव के वार्ड संख्या 05 मे लगा काली मंदिर के पास का स्टिट लाईट जो लगभग 15 दिनो से खराब परा है वार्ड सदस्य हरेन्द्र राम को कहा गया ठीक कर्बाने के लिये तो उन्होने कहा की हमरा काम नही है मुखिया जी का काम उनको कहिये ठीक करबाने के लिये।वार्ड हरेन्द्र राम ने कहा की हम अपना बाप के यहाँ से बनबाए की ये काम हमरा नही है मुखिया मुखिया से कहिये।मुखिया से कहा गया तो उन्होने बताया की 1 सप्ताह मे बन जायेगा जिससे ग्रामीणो मे गुस्सा का माहौल बना हुआ है।ग्रामीणो ने तुरत नया पंचयात प्रत्याशी पंकज किशोर से बात किया तो उन्होने 1से 2 दिनों मे बन्बाने का अस्वाशन दिया। इस मौके पर उपस्थित पंकज किशोर,अजय पासवान, जितेन्द्र कुमार, स्याम पासवान, देव कुमारी देवी, हेमंत कुमार, रंजीत कुमार के अलावा दर्जनों लोग उपस्थिति थे।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम