पंकज किशोर। राष्ट्रनायक न्यूज़।
चेहरा कला (वैशाली)। प्रखंड के ताल सहान ग्राम मे पहुचे भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश पासवान अपने टिम के साथ और बात की परिजनो से बात करने के बाद पता चला कि अगवा आकाश को पुलिस अभी तक बरामद क्यो नही कर रही है पुलिस प्रशाशन की कमिया साफ झलक रही है। उन्होने कहा की इस निककमी सरकार मे पदाधिकारियों भी निक्कमी हो चुकी है।अगर 1सप्ताह के अंदर पुलिस बच्चे को बरामद नही किया तो सड़क पर उतरेगी भीम आर्मी टिम,भीम आर्मी के टिम के साथ रवि भुषण कुमार,संजीव दास,मन्ना कुमार दास, आदी मौजुद थे।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम