वैशाली। कटहारा ओ पी कांड संख्या 287/21दिनांक 16/06/2021को किया गया FIR पर पुलिस आखिर चुप्पी क्यो साधि हुई है?क्या कारण है की पोलिस अगवा आकाश को अभी तक जिन्दा या मुर्दा बरामद नही कर पा रही है?ये सुशासन बाबू के सरकार मे एक आहम सबाल खरा हो रहा है अगवा आकाश का परिजन थाना से लेकर एस पी,डी एस पी,सभी के यहाँ आबेदन देकर अपने बच्चे का बरामदगी का गुहार लगा कर हार गया जंग बाद मे परिवार बाले फिर से एक बार समाज के कदमो मे गीर गया और बच्चा को बरामद करबाने का गुहार लगा रहे है लगभग 500 सौ लोगो का एक बरा भीर गुस्सा से आग बबुला हो रहा है ।अब नही बक्सा जाये अब धरना प्रदर्शन किया जाय अमरन अनशन की जाये।ये सारी बाते आक्रोशीत लोगो ने एक साथ नारा लगते हुए बोल रहे थे ।इस आन्दोलन मे छौराही पंचयात,खाजे चांद छपरा पंचयात के अलावा चेहरा कला प्रखंड के सभी मुखिया सभी सरपंच,सभी प्रमुख के अलावा हजारो की संख्या मे ग्रमीण अगवा आकाश के बरामद के लिये कटहारा थाना पर आमरण अनशन पर बैठेगे।और जबतक नही हटन्गे जबतक बच्चा बरामद ना हो जाये।ये उक्त बाते दारोगा राय इन्द्र्भुशन साह,राम नंदन साह ने कहा।परिजन के परिवार बाले को गाली देने वाले आई एस धर्मेंद्र कुमार को उनके ऊपर गली का मुकदमा दायर करवाया जायेगा।बैठक मे अभिनाश कुमार,सुबोध कुमार,विनोद कुमार ,लाल बाबू कुमार,कौशल किशोर साह,सुरुज भगत,ललितेश्वर सिंह,जितेन्द्र कुमार,अविरंजन कुमार,सोनू कुमार,दीपक कुमार के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थिति थे।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम