नामांकन पखवाड़ा को लेकर किया गया अनुश्रवण कमिटी का गठन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (थावे)- प्रखण्ड संसाधन केन्द्र थावे में नामांकन पखवाड़ा को लेकर अनुश्रवण कमिटी का गठन कर दिया गया है।बीइओ नीता शर्मा ने बताया कि कमिटी में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अध्यक्ष होंगे।जबकि बीआरपी दामोदर मिश्रा, केआरपी वीरेन्द्र मांझी ,प्रखण्ड साधन सेवी (समावेशी शिक्षा) शशिभूषण एवं कंप्यूटर के जानकर शिक्षक नवनीत कुमार मिश्रा को सदस्य बनाया गया है।कमिटी के सदस्य अपना रिपोर्ट नामांकन पखवाड़ा को लेकर प्रत्येक दिन जिला में भेजेंगे।


More Stories
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन