थावे प्रखण्ड के सात विद्यालय के प्रधानाध्यापक से बीइओ नीता शर्मा ने मांगा स्पष्टीकरण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (थावे)- प्रखण्ड के बीआरसी सभागार में आयोजित नामांकन पखवाड़ा के बैठक में उपस्थित नही होने वाले प्रधानाध्यापक से बीइओ नीता शर्मा ने स्पष्टीकरण की मांग की है। बीइओ नीता शर्मा ने बताया कि नामांकन पखवाड़ा को लेकर बीआरसी में प्रखण्ड के सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें प्रखण्ड के प्राथमिक मखतव बगहा सैदा, प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर, प्राथमिक विद्यालय रामायण राय के टोला ,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नयाटोला हरपुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गवन्दरी फकीराना व उत्क्रमित मध्य विद्यालय चनावे सहित सात विद्यालय के प्रधानाध्यापक बैठक में उपस्थित नही हुए। जिसको लेकर बीईओ ने 24 घंटे के अंदर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की है।
More Stories
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सामान्य अध्ययन
✅सामान्य अध्ययन✅
प्रमुख उत्पादन क्रान्तियां, एक नजर में जाने