हरपुर मुख्य पथ के समीप सीएसपी संचालक को गोली मारकर दस हजार नगद और लैपटॉप ले अपराधि हुए फरार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (उचकागांव)- थाना क्षेत्र के सामपुर हरपुर मुख्य पथ पर छोटका सांखे मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार दो अपराधियों द्वारा एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर उसके बैग में रखे दस हजार रुपए नगद, लैपटॉप, एटीएम स्वीप मशीन, फींगर मशीन की लूट कर ली गई। घटना मंगलवार के रात की है जब सीएसपी संचालक दुकान बंद कर अपने बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के जलालदी टोला गांव निवासी हसमुद्दीन सिद्धकी का 31 वर्षीय बेटा गौसुल आजम असंदापुर बाजार के हरपुर रोड में सीएसपी की दुकान चलाते हैं। मंगलवार की रात वह अपनी दुकान बंद कर बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान छोटका सांखे मोड पर एक बाइक से पीछा कर रहे दो अपराधियों द्वारा गौसुल आजम के बैग में रखे दस हजार रुपए नगद, लैपटॉप, एटीएम स्वीप मशीन, फिंगरप्रिंट स्कैनर मशीन की लूट कर ली गई। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार अपराधी सामपुर बाजार की तरफ भागने के लिए घुमे। तभी सीएसपी संचालक गौसुल आजम शोर मचाने लगे। तभी बाइक पर पीछे बैठे अपराधी द्वारा पिस्तौल से फायर कर उन्हें जख्मी कर दिया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उचकागांव पुलिस द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए उचकागांव सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में उचकागांव पुलिस घायल गौसुल आजम के फर्द बयान पर कांड अंकित कर मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब