पंचदेवरी बाजार से 51 बोतल बंटी-बबली शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (कटेया)- स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के पंचदेवरी बाजार से 51 बोतल बंटी – बबली शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि पुलिस सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार अवैध शराब की छापेमारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे।उसी दौरान पंचदेवरी बाजार पहुंचे तो सूचना मिली की पंचदेवरी बाजार निवासी ऋषि खरवार अपने घर के पीछे बोरा में छुपाकर शराब बेच रहा है।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त जगह पहुंची तो एक व्यक्ति बोरा छोड़कर भागने लगा। जिसे बल के सहयोग से दौड़ाकर पकड़ा गया। नाम पूछने पर थाना क्षेत्र के पंचदेवरी बाजार निवासी ऋषि खरवार बताया। जब उसके घर एवं अगल-बगल की तलाशी ली गई तो बोरे से 51 बोतल बंटी बबली शराब बरामद की गई। जो मात्रा में 10.2 लीटर थी। पुलिस ने बरामद शराब को जप्त करने के साथ ही ऋषि खरवार को गिरफ्तार कर थाने लाई एवं अगले दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब